उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

World Blood Donor Day: जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की अनोखी पहल, रक्तदाताओं को गिफ्ट के तौर पर दिए गए हेलमेट

By

Published : Jun 14, 2023, 5:36 PM IST

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर मेरठ में अनेकों स्थानों पर रक्तदान करने के कैंप लगाए गए. इस मौके पर स्वेच्छा से लोग रक्तदान करने पहुंचे.

ाू
ि

रक्तदान करने वालों को मिला गिफ्ट के रूप में हेलमेट

मेरठःपूरे विश्व में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया. इसी अवसर पर मेरठ में भी अनेकों जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. लगातार हजारों की संख्या में रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया. मेरठ के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ऑफिस में जो भी रक्तदाता महादान के लिए पहुंचे, उन्हें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर हेलमेट गिफ्ट किए गए.

इस मौके पर खास बात यह रही कि यहां न सिर्फ सेना से रिटायर्ड बल्कि काफी संख्या में युवाओं से लेकर समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी रक्तदान को पहुंचे. पास में कचहरी होने के चलते कचहरी से भी काफी लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के दफ्तर में पहुंचकर रक्तदान किया.

इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए. साथ ही हेलमेट भी वितरित किए गए. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा लोगों ने इस बार दिलचस्पी दिखाई है. खास बात ये है कि दिव्यांग भी रक्तदान में पीछे नहीं थे.

उन्होंने बताया कि जो भी रक्तदान के लिए पहुंचे, उन सभी को गिफ्ट के तौर पर हेलमेट वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन सभी दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. साथ ही उन्हें गिफ्ट के तौर पर हेलमेट देने की मूल वजह यही है कि लोग जागरूक हों और जब भी कहीं दुपहिया वाहन से घर के बाहर निकलें तो उनके द्वारा दिए गए गिफ्ट का इस्तेमाल करें, ताकि वे सुरक्षित रहें.

पढ़ेंः World Blood Donation Day 2023 : हृदयाघात, कोलेस्ट्रॉल का खतरा कम करता है रक्तदान, जानें फायदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details