मेरठःजिले के लोगों ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री की अपील को माना. रात के ठीक 9 बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर बाहर दरवाजे पर और बालकनी में निकल आए.
मेरठ में लोगों ने जलाए दीये, पीएम मोदी के आह्वान पर हर घरों की लाइट हुई बन्द - कोरोना वायरस के खिलाफ जंग
मेरठ के लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रविवार को फिर एक बार अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराई है. रात 9 बजते ही 9 मिनट के लिए लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये-कैंडिल, टॉर्च या मोबाइल लाइट से रोशनी फैलाई.
रात 9 बजते ही 9 मिनट के लिए लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये-कैंडिल, टॉर्च या मोबाइल लाइट से रोशनी फैलाई. लोगों ने अपने घरों पर दीप जलाए, ऐसा लगा मानों दिवाली का त्यौहार हो, जिले के सभी लोगों ने 9 मिनट का समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दिया.
कोरोना वायरस से फैल रही महामारी की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी, रविवार को 9 बजते ही शहर और गांव एक साथ जगमगा उठे. आज यहां फिर से दिवाली का नजारा देखने को मिला.