मेरठ:केंद्र सरकार ने भले ही कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन 4 लागू कर दिया हो, लेकिन जिले में अभी राहत नहीं मिली है. जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. बिना वजह घर से निकलने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान केवल दूध और दवा की दुकान ही खुलेंगी.
मेरठ में आज पूर्ण लॉकडाउन, बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई - meerut city news update
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान सिर्फ दवा और दूध की दुकानें खोली जाएंगी. साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी के अनुसार सरकार के लॉकडाउन 4 गाइडलाइन का पालन मंगलवार से कराया जाएगा.
मेरठ में सोमवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन.
मंगलवार से होगा सरकार के गाइडलाइन का पालन
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए हैं कि वह सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करें और संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराएं. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर जो गाइडलाइन मिलेगी उसका मंगलवार से पालन कराया जाएगा.