उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में आज पूर्ण लॉकडाउन, बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई - meerut city news update

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान सिर्फ दवा और दूध की दुकानें खोली जाएंगी. साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी के अनुसार सरकार के लॉकडाउन 4 गाइडलाइन का पालन मंगलवार से कराया जाएगा.

संपूर्ण लॉकडाउन
मेरठ में सोमवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन.

By

Published : May 18, 2020, 12:42 PM IST

मेरठ:केंद्र सरकार ने भले ही कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन 4 लागू कर दिया हो, लेकिन जिले में अभी राहत नहीं मिली है. जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. बिना वजह घर से निकलने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान केवल दूध और दवा की दुकान ही खुलेंगी.

संपूर्ण लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई.
सोमवार को जिले में होगा संपूर्ण लॉकडाउन जिला प्रशासन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था. बीते गुरुवार को इसका सख्ती से पालन कराया गया था, जिसका अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब सोमवार को भी सख्ती से संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. फल और सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेंगी, परचून किराना की दुकानें भी सोमवार को पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी. अगर कोई दुकानदार इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सारी दुकाने रहेगी बंद.

मंगलवार से होगा सरकार के गाइडलाइन का पालन
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश​ दिये गए हैं कि वह सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करें और संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराएं. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर जो गाइडलाइन मिलेगी उसका मंगलवार से पालन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details