मेरठ:जिले के थाना हस्तिनापुर में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मेरठ: शराब पार्टी में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार - meerut city news
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शराब पार्टी के दौरान वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या की वारदात सामने आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या.
क्या है मामला-
- मामला मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र का है.
- देर रात मृतक अपने तीन साथियों के साथ शराब पी रहा था.
- किसी बात को लेकर चारों में कहासुनी हो गई, जिसमें तीनों दोस्तों ने मिलकर बुजुर्ग पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
- मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने घटनास्थल का मुआयना किया.
- मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.
थाना हस्तिनापुर में एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है.
-अजय साहनी, एसएसपी, मेरठ