उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर मेरठ में माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. इस पोस्ट को देखने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डा
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डा

By

Published : Jan 31, 2021, 4:00 PM IST

मेरठ:फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. अभी कुछ दिन पहले हुसैन और उसके साथियों को शिवसेना में पद दिया गया था. इसके बाद रविवार को फेसबुक पर गुजार खान नामक युवक ने पोस्ट डाली. पोस्ट में लिखा है कि इन युवकों से मुस्लिम धर्म त्याग कर शिवसेना में पद दिया गया है और जय श्रीराम के नारे जबरदस्ती लगवाए गए हैं.

आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ दी तहरीर.
इस पोस्ट को देखने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता हसनैन और उसके साथी परतापुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि युवक ने दो सम्प्रदायों के बीच माहौल खराब करने के उद्देश्य से पोस्ट डाली है.

इस संबंध में शिवसेना जिला महासचिव कमल प्रजापति का कहना है कि यह पोस्ट डालने वाला आरोपी परतापुर थाना क्षेत्र के ही भूड़बराल का रहने वाला है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कार्यकर्ताओं की तहरीर पर जांच का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details