मेरठ: जिले में कोरोना वायरस टेस्ट के बाद छह और लोग इस बीमारी के संक्रमण के शिकार हुए हैं. अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच गई है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये लोग उन लोगों के संपर्क में आए थे जिनमें से दो लोगों ने ट्रेनों में अमरावती से मेरठ की यात्रा की थी, अन्य दो लोगों में फिलीपींस और सिंगापुर से लौटेने वाले थे.
मेरठ में बढ़ी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, अबतक मिले 19 मरीज - कोरोनोवायरस न्यूज
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना वायरस से जुड़े छह और मामले सामने आए हैं. अबतक जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई है.
कोरोना मरीजों की संख्य बढ़कर हुई 19
नोएडा के बाद अब मेरठ में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में आज नए छह कोरोना पॉजिटिव पेसेंट पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बनने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद बार-बार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते नजर आए.
खुर्जा क्षेत्र का जो पीड़ित था उसके संपर्क में आने वाले 51 रिश्तेदारों की जांच की गई थी, जिनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए. जबकि दो व्यक्ति विदेश से लौटे थे, जो कि मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
राजकुमार सिंह, सीएमओ मेरठ