उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सांसद विजय पाल सिंह तोमर और विधायक चंद्रवीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट - vijay pal singh tomar

मेरठ में विशेष अदालत द्वारा राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और विधायक चंद्रवीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. ये सभी लोग कई बार जमानती वारंट जारी होने पर कोर्ट में पेश नहीं हुए थे.

etv bharat
वकील सिराजुद्दीन अलवी.

By

Published : Feb 7, 2020, 1:37 AM IST

मेरठ:विशेष अदालत द्वारा राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और विधायक चंद्रवीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. मेरठ की स्पेशल अदालत ने एसएसपी को पत्र लिखकर इन सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.

जानकारी देते वकील सिराजुद्दीन अलवी.
विशेष अदालत के सरकारी वकील सिराजुद्दीन अलवी की मानें तो 2007 के एक मुकदमे में कई बार जमानती वारंट भेजे गए, लेकिन अभी तक यह लोग कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसपर कोर्ट नाराज हुई और एसएसपी को पत्र लिखते हुए इन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश सुनाया.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: गृह मंत्रालय से मिले आश्वासन के बाद निरस्त हुई संतों की बैठक

भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर समेत कई अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि थाना सरधना माननीयों के खिलाफ जारी किए गए गैर जमानती वारंट की तामील नहीं करा पाया. थाना सरधना ने अपराध संख्या 348/2007 सरकार बनाम चंद्रवीर सिंह दर्ज किया था. इसी मामले की सुनवाई विशेष अदालत में चल रही है, जिसके तहत इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details