उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: नोडल अधिकारी ने डोर टू डोर सर्वे अभियान की जानी हकीकत - मेरठ कोरोना अपडेट

यूपी के मेरठ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घर-घर किये जा रहे सर्वे अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.

नोडल अधिकारियों ने डोर-टू-डोर सर्वेक्षण अभियान की जांच की
नोडल अधिकारियों ने डोर-टू-डोर सर्वेक्षण अभियान की जांच की

By

Published : Jul 11, 2020, 3:26 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घर-घर किये जा रहे सर्वे अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद ने डीएम अनिल ढींगरा के साथ कंकरखेड़ा और मोदीपुरम क्षेत्र में निरीक्षण किया, जबकि नोडल अधिकारी पवन कुमार ने सरधना क्षेत्र में किये जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया.

स्थानीय लोगों से की पूछताछ
नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद और डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को कंकरखेडा व मोदीपुरम स्थित कई स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कंकरखेडा स्थित रामनगर कालोनी व डिफेन्स एन्कलेव में निरीक्षण के दौरान कॉलोनीवासियों से साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी ली. बद्रीशपुरम कालोनी के निरीक्षण के दौरान सर्वे अभियान में डयूटी पर मिले कर्मचारियों से बात कर किये गए कार्य की जानकारी ली.

नोडल अधिकारी ने कॉलोनीवासियों से कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो वह घर पर चस्पा किये जा रहे स्टीकर में दिये गये नंबर पर काॅल करें. लोग अपनी परेशानियों को बताकर उसको दूर करा सकते हैं.

नगरायुक्त को दिये कार्रवाई के निर्देश
मोदीपुरम की देवनगर कालोनी में निरीक्षण के दौरान कालोनीवासियों ने बताया कि यहां सफाईकर्मी हफ्तों में आते हैं. इस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये नगरायुक्त को लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए 2 जुलाई से 12 जुलाई तक घर-घर सर्वे अभियान व 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है.

सर्वे अभियान में न छूटे कोई घर
वहीं दूसरी ओर नोडल अधिकारी पवन कुमार ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों व गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए चलाए जा रहे घर-घर सर्वे अभियान का सरधना के ग्रामीण व शहरी इलाकों में निरीक्षण किया. उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घर-घर सर्वे अभियान में कोई भी घर न छूटे. नोडल अधिकारी को निरीक्षण के दौरान सर्वे टीम कार्य करती मिली. नोडल अधिकारी ने गली मोहल्लों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं. इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details