उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोविड मरीजों की मौत पर नोडल अधिकारी ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा

मेरठ के नोडल अधिकारी पी. गुरू प्रसाद ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर व स्टाफ मनोयोग से कार्य करें और मृत्यु दर में कमी लाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग ठीक प्रकार से करे.

meerut news
नोडल अधिकारी पी. गुरू प्रसाद ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण.

By

Published : Nov 5, 2020, 12:27 PM IST

मेरठ:जिले के नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने जिले में कोरोना से हो रही मौतों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि डॉक्टर टीम गुडवर्क के साथ काम करें और मृत्यु दर में कमी लाएं. नोडल अधिकारी ने बुधवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यह बात कही. नोडल अधिकारी ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी पी. गुरू प्रसाद ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सीनियर डॉक्टर्स के वर्चुअल कंसल्टेशन को भी देखा. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर व स्टाफ मनोयोग से कार्य करें और मृत्यु दर में कमी लाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग ठीक प्रकार से करे. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से बराबर संपर्क में रहें. अगर उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराएं.

सीसीटीवी से की जाए निगरानी
नोडल अधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों की निरंतर निगरानी की जाए. इसके अलावा फीडबैक भी प्राप्त किया जाए. सभी मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने और सभी वार्डों की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी से की जा रही माॅनिटरिंग को भी देखा.

हेल्प लाइन नंबर पर दें शिकायत और सुझाव
जिलाधिकारी के. बालाजी ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदाकर्मियों के वेतन का भुगतान त्योहार से पूर्व करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 614 मरीज होम आइसोलेशन में और 257 कोरोना के मरीज विभिन्न अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में अपना उपचार करा रहे हैं. उन्होंने कोविड संबंधी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि आमजन कोविड संबंधी सामान्य शिकायत के लिए एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कट्रोल सेन्टर के नंबर 0121-2664016, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायत के लिए 0121-2668470, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत के लिए 9454458044 पर संपर्क करें या ई मेल आईडी dmmee@nic.in पर भी अपनी शिकायत व सुझाव भेज सकते हैं.

मेडिकल अस्पताल में 51 मरीज भर्ती
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेन्द्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 51 कोरोना मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में रेम्डेसिवर इंजेक्शन आदि दवाइयां उपलब्ध हैं. मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर तक कोरोना मरीजों का उपचार प्लाजमा थेरेपी से करने के ​प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details