मेरठ: जिले के नोडल अधिकारी पवन कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी को सुचारू ढंग से संचालित करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. शहीद धन सिंह कोतवाल होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर पांचली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए.
होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर को बनाया जा रहा है कोविड अस्पताल
नोडल अधिकारी पवन कुमार ने शहीद धन सिंह कोतवाल होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की. इस ट्रेनिंग सेंटर को कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. नोडल अधिकारी ने ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्थाओं की जानकारी करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियोंं को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों की निगरानी के लिए यह बेहद जरूरी है. इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव और संक्रमितों के इलाज में भारत सरकार और शासन की गाइड लाइन, स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्देशों का पालन किया जाए.