उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: नोडल अधिकारी ने होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण - homeguard training center

यूपी के मेरठ में नोडल अधिकारी पवन कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर और होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर पांचली का निरीक्षण किया. इस ट्रेनिंग सेंटर को कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

etv bharat
नोडल अधिकारी ने होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 8, 2020, 9:17 PM IST

मेरठ: जिले के नोडल अधिकारी पवन कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी को सुचारू ढंग से संचालित करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. शहीद धन सिंह कोतवाल होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर पांचली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए.

होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर को बनाया जा रहा है कोविड अस्पताल
नोडल अधिकारी पवन कुमार ने शहीद धन सिंह कोतवाल होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की. इस ट्रेनिंग सेंटर को कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. नोडल अधिकारी ने ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्थाओं की जानकारी करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियोंं को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों की निगरानी के लिए यह बेहद जरूरी है. इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव और संक्रमितों के इलाज में भारत सरकार और शासन की गाइड लाइन, स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्देशों का पालन किया जाए.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी पवन कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी ) को सुचारू ढंग से संचालित करने के ​निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए. परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए. यहां आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इस पर फोकस रखा जाए. सभी कर्मचारी टीम वर्क के साथ काम करें और लोगों में कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता भी पैदा करें.

ये अधिकारी रहे मौजूद
नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक रोहित कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details