उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पांचली में बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी - पांचली में बन रहा है 250 बेड़ों का कोविड अस्पताल

यूपी के मेरठ में नोडल अधिकारी और डीएम ने निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

meerut news
नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

By

Published : Jul 13, 2020, 10:33 PM IST

मेरठ: जिले के नोडल अधिकारी पवन कुमार और डीएम अनिल ढींगरा ने सोमवार को पांचली में 250 बेड के बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. यह कोविड अस्पताल शहीद धन सिंह कोतवाल मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में बनाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

मरीजों को उपलब्ध हो बेहतर स्वास्थ्य​ सुविधाएं
नोडल अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में मरीजों को इलाज के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. यह अस्पताल पहले 200 बेड का तैयार किया जा रहा था, नोडल अधिकारी ने इसमें 50 बेड और बढ़ाकर 250 बेड का कोविड अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा ताकि यहां की नियमित मॉनिटरिंग की जा सके. पवन कुमार ने कहा कि जनपद में मृत्यु दर में कमी आई है, जबकि सैंपल की दर में वृद्धि हुई है. घर-घर सर्वे अभियान से कोरोना के नियंत्रण में सहायता मिलेगी.

अस्पताल के संपर्क मार्ग को ठीक कराने के निर्देश
डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि शहीद धन सिंह कोतवाल मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड को पहले 200 बेड का अस्तपाल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया था, अब इसे बढ़ाकर 250 बेड का बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसके निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल के संपर्क मार्ग को भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं.

बिजली बैकअप की पूरी व्यवस्था
डीएम ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण केंद्र जिसमें कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, उसमें बिजली जाने पर बैकअप की पूरी व्यवस्था रहे. अन्य कोविड अस्पताल की भांति सभी आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. राजकुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details