मेरठ में 8 जून से पहले नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट - commissioner anita c meshram
यूपी के मेरठ में मंगलवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शहर को किस तरह व्यवस्थित ढंग से खोला जाए इस पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 जून से पहले किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी.
मेरठ: अनलाॅक 1.0 में शहर को अभी किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. यह निर्णय मंगलवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम की तरफ से बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में लिया गया. बैठक में 8 जून तक वर्तमान स्थिति ही लागू रखने पर सहमति बनी. मेरठ नगरीय क्षेत्र के 40 वार्ड अभी कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं. बैठक में आईजी मेरठ प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी, अपर आयुक्त उदयी राम, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
8 जून के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर पर विचार
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर को किस तरह व्यवस्थित ढंग से खोला जाए इस पर बैठक की. वर्तमान में जिस तरह से जिले में कोरोना के लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन की तरफ से अभी किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. बैठक में अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अभी 8 जून तक यही व्यवस्था लागू रहेगी.
मॉल और बाजार खोलने से पहले करें तैयारी
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बैठक में कहा कि शासन की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन कराया जाए. 8 जून के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर माॅल, बाजार, सिनेमा हाल आदि को किस प्रकार व्यवस्थित ढंग से खोला जाए. इस पर जिला प्रशासन पहले ही पूरी तैयारी करके इस संबंध में आदेश जारी करे. कमिश्नर ने कहा कि आमजन की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाए. डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि शहर में 98 वार्ड है, जिसमें से 40 वार्ड कंटेनमेन्ट जोन में है. फिलहाल 8 जून तक वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी.