उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CCS University: वाइस चांसलर का फरमान, छात्रावास में रात 10 बजे के बाद नो एंट्री

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय के कई नियमों को लकर फरमान जारी किया है. इसमें रात 8:00 बजे के बाद विश्वविद्यालय कैंपस प्रवेश करने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा लिया जाएगा. जबकि छात्रावास में रात 10 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.

etv bharat
वाइस चांसलर की बैठक

By

Published : Jun 23, 2022, 8:48 PM IST

मेरठ:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अब हाईटेक होता नजर आ रहा है. कैंपस में सिक्योरिटी को लेकर हाई लेवल कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें कई प्रस्ताव रखे गए. कैंपस में 50 साल से ऊपर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहेगा. साथ ही पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरों से लैस है, जिसका लिंक सभी वार्डन के मोबाइल पर रहेगा. इसके अलावा 8:00 बजे के बाद विश्वविद्यालय कैंपस प्रवेश करने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा लिया जाएगा. जबकि छात्रावास में रात 10 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. ताकि कैंपस में कोई भी अनैतिक गतिविधियों को अंजाम न दे सके.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिसर के सभी विद्यार्थियों के ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस और विश्वविद्यालय की सिक्योरिटी को विचार विमर्श किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि छात्रावास अधीक्षक सप्ताह में दो बार और सहायक अधीक्षक हफ्ते में चार बार रोटेशन के आधार पर मेस में ही भोजन करेंगे. खाना बेकार न हो इसके लिए सभी छात्रावास अधीक्षक अपने-अपने छात्रावासों में योजना बनाकर इसे लागू करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी छात्रावास में अनुशासन के साथ-साथ छात्रावास की समस्या संबंधी एक रजिस्टर बनेगा, ताकि समस्या का समय से निस्तारण किया जा सकेगा. कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने निर्देश दिए कि सभी हॉस्टलों में हेल्पलाइन नंबर अंकित किए जाएंगे.

कुलपति के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खोले जाएंगे. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर रात 8:00 बजे के बाद प्रत्येक गाड़ी को चेक किया जाएगा और उसकी एंट्री रजिस्टर में भी दर्ज की जाएगी. जबकि छात्रावास में रात 10 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. प्रत्येक दिन सभी वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण भी करेंगे. कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने आदेश दिए कि हॉस्टल के प्रत्येक छात्र को हॉस्टल से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से आई कार्ड पहनना होगा. विद्यालय परिसर में ग्रॉसरी, बार्बर, टेलर इत्यादि की व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details