मेरठ : नौकरी से निकाले जाने को लेकर परेशान युवक ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. युवक ने इसका वीडियो भी फ़ेसबुक पर अपलोड किया था. इसको लेकर युवक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट भी की थी लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. परिवार के लोगों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना दिया. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
मेरठ : अमित चौधरी सुसाइड मामले में गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने घेरा डीएम कार्यालय
मेरठ में नौकरी से निकाले जाने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाकर फ़ेसबुक पर अपलोड किया था. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया.
परतापुर में टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिव कुंज कॉलोनी भोला रोड निवासी 30 वर्षीय अमित चौधरी ने जहर खाकर जान दे दी थी. आत्महत्या से पहले युवक ने फेसबुक पर अपना वीडियो अपलोड किया था. युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए अपने साथी कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने इस मामले में विद्या प्रकाशन के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर पीड़ित परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार ने कहा कि कंपनी की ओर से अब वे लोग हम पर कार्रवाई न करने को लेकर दबाव बना रहे हैं और हमें धमकी दे रहे हैं.