उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएसपी के सामने बोली नवविवाहिता- मैं अभी नाबालिग, पति करता है अप्राकृतिक दुराचार - मेरठ नवविवाहिता संगीन आरोप

मेरठ के एसएसपी दफ्तर (Meerut SSP office) में अपनी शिकायत लेकर पहुंची नवविवाहिता ने ससुरालवालों पर संगीन आरोप लगाए हैं. नवविवाहिता ने खुद को नाबालिग बताते हुए यातना की जो दास्तां (tales of torture) सुनाई, उसे सुनकर हर कोई अवाक रह गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:26 PM IST

मेरठ : एसएसपी दफ्तर पहुंची नवविवाहिता ने पति और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी को यह भी बताया है कि वह अभी नाबालिग है और उसकी उम्र महज 16 साल है. इसके बावजूद उसकी शादी कर दी गई. यह भी कि ससुराल वाले दहेज मांगते हैं और उसे गंदा काम करने के लिए विवश किया जा रहा है.

मेरठ

रोज करते हैं प्रताड़ित, बाल्टी में मुंह डूबोकर देते हैं यातना :एसएसपी को नवविवाहिता ने जो बताया, वह बेहद हैरान करने वाला रहा. उसने कह कि गरीबी के चलते उसके बुजुर्ग पिता ने उसके चाचा-चाची के कहने पर करीब 4 माह पूर्व उसकी शादी करा दी. शादी के बाद पति हर रोज उसे प्रताड़ित करता है. उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है. वह विरोध करती है तो पानी भरी बाल्टी में उसका मुंह डुबोकर यातनाएं दी जाती हैं.

नहीं सुनती पुलिस :पीड़िता ने बताया कि वह थाने-चौकी पर लगातार इंसाफ की गुहार लगाने जाती रही, लेकिन उसकी कहीं नहीं सुनी गई. वह नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. हर रोज उत्पीड़न सहना पड़ रहा है और अब वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी है.

ससुराल वाले मांगते हैं एक लाख रूपये :पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग जानते हैं कि उसके पिता गरीब हैं. माँ की मौत हो चुकी है. वे कहते हैं कि कुछ भी करके कम से कम एक लाख रूपये का इंतजाम करे. दहेज की मांग पूरी न होने पर अवैध संबंध बनाने का भी दबाव बनाते हैं.

एसएसपी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश :पीड़िता की आपबीती सुनकर तत्काल एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस मामले महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश देते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : नाबालिग पुत्री से दुराचार के बाद हत्या के दोषी पिता को फांसी, 60 हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा

यह भी पढ़ें : Crime News : मेरठ के नामचीन स्कूल में कोच भेजता था छात्राओं को अश्लील मैसेज, मामले ने पकड़ा तूल तो स्कूल ने दिखाया बाहर का रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details