उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में जुड़वा बच्चों के नाम रखे क्वारंटाइन और सैनिटाइजर - lockdown 4.0

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, एक बच्चे का नाम क्वारंटाइन तथा दूसरे का नाम सैनिटाइजर रखा गया.

meerut news
जुड़वा बच्चों को लिए पिता

By

Published : May 26, 2020, 7:38 PM IST

मेरठ:कोरोना लॉकडाउन के बीचकंकड़खेड़ा स्थित पबरसा गांव निवासी एक महिला ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया. जन्म के बाद दंपति ने अपने बच्चों के नाम क्वारंटाइन और सैनिटाइजर रख दिए. एक साथ दो बेटों के जन्म से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

मेरठ जिले के गांव पबरसा निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रेनु गर्भवती थी. उसका मेरठ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार को रेनु को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद पति धर्मेंद्र ने महिला डॉक्टर से बात की. डॉक्टर ने पहले रेनु को कोरोना जांच कराने के लिए कहा लेकिन धर्मेंद्र अपनी पत्नी को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचा, जहां डॉ. प्रतिमा तोमर ने गर्भवती को भर्ती कर उसकी डिलीवरी कराई. रेनु ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया. जुडवां बच्चे होने पर मां-बाप ने दोनों के नाम क्वारंटाइन और सैनिटाइजर रख दिया. बच्चों के पिता धर्मेंद्र का कहना है कि कोरोना महामारी से ये दो ही नाम बचा रहे हैं, इसलिए हमने अपने बच्चों का नाम क्वारंटाइन और सैनिटाइजर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details