मेरठ: जनपद पुलिस ने इशांत उर्फ इशू नामक एक शख्स को सोमवार को गिरफ्तार किया है. जिसपर सरकारी काम में बाधा डालना, पुलिस से अभद्रता, हाथापाई और गाली-गलौज करने का आरोप है. इसके अलावा आरोप है कि इशू अपने आप को उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा बताते हुए सत्ता की हनक दिखाकर इलाके में अवैध खनन कर रहा है. वहीं, अब इस मामले में राज्यमंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया शख्स एक खनन माफिया है, उससे उनका कोई संबंध नहीं है.
दरअसल, पुलिस को मवाना क्षेत्र के सठला गांव में लगातार अवैध खनन(Illegal mining in Sathala village) होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मवाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा वहां जेसीबी से मिट्टी उठाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन का काम चल रहा था. इसके बाद पुलिस मौके से ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर थाने ले आई. आरोप है कि मामले की जानकारी लगते ही खनन माफिया इशू पुलिस थाने पहुंच गया. आरोपी ने अपने आप को जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा बताते पुलिस के साथ अभद्रता, गाली गलौज करने के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने लगा. जबकि कई अधिकारियों से हाथापाई भी की.