मेरठ: ये मामला मेरठ के थाना रोहटा इलाके के किनोनी गांव का है. जहां 20 दिन पहले एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले की पुलिस तभी से खुलासा करने के प्रयास में जुटी थी. जिसके लिए सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की दो टीमें कई पहलुओं पर जांच कर रही थीं. ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस मृतक रणवीर के परिजनों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई थी. वहीं पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा जिस पर पुलिस ने मृतक के भतीजे राहुल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती से उसने बताया कि उसके चाचा की शादी नहीं हुई थी. उसके नाम साढ़े 6 बीघा जमीन थी. उसने बताया कि उसका चाचा अपने हिस्से की जमीन को दूसरे भाई के बच्चों के नाम करना चाहता था. लेकिन चाचा रणवीर की जमीन पर राहुल की नजर थी. इसी जमीन के लालच में राहुल ने चाचा की हत्या करने की योजना बना डाली. राहुल ने षड्यंत्र रचकर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
चाचा की जमीन के लालच में भतीजे ने रची हत्या की साजिश