उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: नौचंदी मेले के उद्घाटन पर भी पढ़ी कोरोना की छाया

दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते मेरठ में रविवार को होने वाले नौचंदी मेले के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. मेला नौचंदी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब उसका उद्घाटन तय समय पर नहीं होगा.

By

Published : Mar 22, 2020, 11:31 AM IST

नौचंदी मेले का उद्घाटन हुआ स्थगित
नौचंदी मेले का उद्घाटन हुआ स्थगित

मेरठ: जिले में लगने वाले प्रसिद्ध नौचंदी मेले पर भी कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है. रविवार को जनता कर्फ्यू होने के कारण मेले के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही मेले के आयोजन को भी टाल दिया गया है.

नौचंदी मेले का उद्घाटन हुआ स्थगित

नौचंदी मेले का उद्घाटन हुआ स्थगित
परंपरा के अनुसार हर साल होली के बाद दूसरे रविवार को इसका उद्घाटन किया जाता है. लेकिन इस बार रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित है. इसके चलते उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. नौचंदी मेले के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब उसका उद्घाटन तय समय पर नहीं होगा. नौचंदी मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. मेले के आयोजन के लिए मेला समिति द्वारा बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मेरठ: तीन नेपाली युवकों समेत आठ की रिपोर्ट निगेटिव

मेला 1 महीने तक चलता है, यह मेला पूरी रात लगता है, दिन में मेले की दुकानें बंद रहती हैं. कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक मेले के आयोजन को रोका गया है. यदि स्थिति सामान्य रही तो 12 अप्रैल को उसका उद्घाटन किया जा सकता है.
-सुनीता वर्मा, महापौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details