मेरठ: जिले में लगने वाले प्रसिद्ध नौचंदी मेले पर भी कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है. रविवार को जनता कर्फ्यू होने के कारण मेले के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही मेले के आयोजन को भी टाल दिया गया है.
नौचंदी मेले का उद्घाटन हुआ स्थगित
परंपरा के अनुसार हर साल होली के बाद दूसरे रविवार को इसका उद्घाटन किया जाता है. लेकिन इस बार रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित है. इसके चलते उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. नौचंदी मेले के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब उसका उद्घाटन तय समय पर नहीं होगा. नौचंदी मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. मेले के आयोजन के लिए मेला समिति द्वारा बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है.