मेरठ: फॉर्च्यूनर गाड़ी को अंधाधुंध दौड़ा रहे नेशनल शूटर प्रशांत की मंगलवार देर रात रोहटा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मौत हो गई. बता दें कि वर्ष 2017 में विदेशी हथियारों और प्रतिबंधित वन्य जीव तस्करी के मामले में डीआरआई के निशाने पर आने के बाद प्रशांत का नाम सुर्खियों में आया था. इस मामले में प्रशांत जेल भी गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहा था. मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गहरी खाई में गाड़ी गिरने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बड़ौत से मेरठ की तरफ जा रही थी. इस दौरान रोहटा थाने के सामने जीप में खड़े कुछ पुलिसकर्मी भी फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. इसी बीच रोहटा रोड पर पूठ गंग नहर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर 20 फुट गहरी खाई में जा गिरी. घटना के चलते प्रत्यक्षदर्शियों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और व्यापारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए फॉर्च्यूनर में फंसे बुरी तरह से घायल युवक को टीपी नगर स्थित सिरोही नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को आनंद हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद रोहटा पुलिस युवक को लेकर आनंद हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.