उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई की सड़क हादसे में मौत, हथियारों की तस्करी में आया था नाम - मेरठ में सड़क हादसा

यूपी के मेरठ में मंगलवार देर रात नेशनल शूटर प्रशांत की सड़क हादसे में मौत हो गई. 2017 में डीआरआई की टीम ने डब्लूसीसीबी टीम की मदद से विदेशी हथियारों और प्रतिबंधित वन्य जीव तस्करी के मामले में जेल भेज दिया था.

नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई
नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई

By

Published : Apr 14, 2021, 3:33 PM IST

मेरठ: फॉर्च्यूनर गाड़ी को अंधाधुंध दौड़ा रहे नेशनल शूटर प्रशांत की मंगलवार देर रात रोहटा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मौत हो गई. बता दें कि वर्ष 2017 में विदेशी हथियारों और प्रतिबंधित वन्य जीव तस्करी के मामले में डीआरआई के निशाने पर आने के बाद प्रशांत का नाम सुर्खियों में आया था. इस मामले में प्रशांत जेल भी गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहा था. मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गहरी खाई में गाड़ी गिरने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बड़ौत से मेरठ की तरफ जा रही थी. इस दौरान रोहटा थाने के सामने जीप में खड़े कुछ पुलिसकर्मी भी फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. इसी बीच रोहटा रोड पर पूठ गंग नहर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर 20 फुट गहरी खाई में जा गिरी. घटना के चलते प्रत्यक्षदर्शियों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और व्यापारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए फॉर्च्यूनर में फंसे बुरी तरह से घायल युवक को टीपी नगर स्थित सिरोही नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को आनंद हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद रोहटा पुलिस युवक को लेकर आनंद हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

नेशनल शूटर था प्रशांत
युवक की क्षतिग्रस्त गाड़ी से मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत बिश्नोई के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. प्रशांत रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र बिश्नोई का बेटा था जो कि एक नेशनल शूटर था.

जमानत पर था बाहर
वर्ष 2017 में डीआरआई की टीम ने एक पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रशांत के घर पर रेड डाली थी. जिसके बाद डीआरआई की टीम को प्रशांत के घर से लगभग 2 लाख कारतूस, कई विदेशी पिस्टल, प्रतिबंधित वन्यजीवों के अवशेष और भारी मात्रा में प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हुई थीं. जिसके बाद प्रशांत के वन्य जीव और हथियार तस्कर होने का खुलासा हुआ था. इस मामले में एटीएस और एसटीएफ भी जांच कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने प्रशांत की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो यानी डब्लूसीसीबी की टीम को दी थी. जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. फिलहाल प्रशांत जमानत पर बाहर चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details