उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत, विभिन्न गतिविधियां होगी संचालित

एक सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) मनाया जाएगा. पोषण माह के सफल आयोजन के संबंध में सीडीओ ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पोषण अभियान पीएम मोदी के विजन सुपोषण भारत पर आधारित है. उन्होंने पोषण अभियान को जनआंदोलन और सामुदायिक भागीदारी के साथ सफल बनाने के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

आज से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत
आज से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत

By

Published : Sep 1, 2021, 7:00 AM IST

मेरठ: 1 सितंबर यानी आज से पूरे एक माह तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा. राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण वाटिका, योगा सेशन, न्यूट्रीशियन किट वितरण सहित कई गतिविधियां संचालित की जाएगी. इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दे दिए हैं. पोषण अभियान को जनआंदोलन और सामुदायिक भागीदारी के साथ सफल बनाने के निर्देश सीडीओ ने जनपद के अधिकारियों को दिए हैं. इस दौरान पोषण माह के सफल आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की.

शासन की मंशा के मुताबिक 1 सितंबर से जनपद में चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाना है. इस बारे में आवश्यक बैठक कर मुख्यविकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं. सीडीओ शशांक चौधरी ने कहा कि पूरे महीने चलने वाले इस अभियान में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी. इस दौरान पोषण माह में पोषण वाटिका, योगा सेशन, न्यूट्रीशियन किट वितरण सहित कई गतिविधियां होगी.

पोषण माह के सफल आयोजन के संबंध में सीडीओ ने की बैठक

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह में प्रत्येक सप्ताह विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी. मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि पोषण माह के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों को भारत सरकार के जनआंदोलन डैशबोर्ड पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.in पर नियमित रूप से अपलोड़ किया जाए. सभी कार्यक्रमों और गतिविधियों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह में प्रथम सप्ताह में आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों, पंचायत व अन्य सरकारी भवनों में खाली भूमि पर पोषण वाटिका विकसित करने हेतु पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. जबकि द्वितीय सप्ताह में गर्भवती महिलाओं व बच्चों एवं किशोरियों हेतु योगा सेशन का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-UPCATET Result 2021: यूपी कैटेट का रिजल्ट जारी, पीलीभीत के मुनीर अनवर ने किया टॉप

तृतीय सप्ताह में अतिकुपोषण से ग्रस्त आंगनबाड़ी लाभार्थियों को न्यूट्रीशियन किट और आईईसी सामग्री का वितरण किया जाएगा, जबकि चतुर्थ सप्ताह में कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा और उन्हें पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए मोती लाल व्यास, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कंसल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details