मेरठः राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के किसानों ने जिले के कमिश्नरी चौराहे पर जमकर धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि सरकार ने अभी तक उनका बकाया भुगतान नहीं कराया है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जल्द उचित मुआवजा देकर भूमि का अधिग्रहण कराया जाए. साथ ही उन्हाेंने प्रशासन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की.
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के किसानों का प्रदर्शन
जिले के कमिश्नरी चौराहे पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सरकार ने 14 दिन के अंदर घोषणा गन्ने का भुगतान करने की घोषणा की थी. साथ ही लेट होने पर ब्याज का भी प्रावधान रखा था, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की और न ही गन्ने का मूल्य बढ़ाया और न ही भुगतान किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्नाव में प्रशासन द्वारा किसानों पर हुए बर्बरता पूर्वक व्यवहार की राष्ट्रीय लोक दल कड़े शब्दों में निंदा करता है.