उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सड़कों पर नमाज न पढ़ने के फरमान को लोगों ने किया स्वीकार - muslim people accepted the order not to offer namaz on the streets

मेरठ में पुलिस ने सड़कों पर नमाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था. इसके बाद जनपद के मुस्लिम लोगों ने पुलिस के इस फरमान को स्वीकार कर लिया है.

मस्जिद के बाहर लगा पोस्टर.

By

Published : Aug 17, 2019, 3:00 AM IST

मेरठ: जिले में नमाज पढ़ने के दौरान सड़कों पर जाम लग जाता था. इस समस्या से निपटने के लिये पुलिस ने सड़कों पर नमाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था. मुस्लिम लोगों ने पुलिस के इस फरमान को सहर्ष स्वीकार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते परवेश मस्जिद के इमाम.
क्या है पूरा मामला-
  • सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने से जाम लग जाता था.

  • जाम के समस्या के निवारण के लिए पुलिस ने सड़कों पर नवाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था.

  • पुलिस के इस फरमान को मुस्लिम लोगों ने स्वीकार कर लिया है.
  • मस्जिदों में सड़क पर नमाज न पढ़ने का एलान कर दिया गया है.
  • साथ ही मुतव्वलियों ने मस्जिदों के बाहर सड़क पर नवाज न पढ़ने के पोस्टर तक लगवा दिए हैं.
  • पोस्टर पर लिका है कि कोई भी नमाजी मस्जिद के बाहर नमाज न पढ़ें.
  • यह पोस्टर मेरठ की दरबार वाली मस्जिद के बाहर लगाया गया है.

    ये भी पढ़ें-सड़कों पर नमाज अदा करने पर रोक, छतों पर हुई जुमे की नमाज

मस्जिद के इमाम परवेश की मानें तो हजारों की संख्या में लोग पढ़ने पहुंचते हैं और जुमे की नमाज अदा करते है. अब नमाज सड़क पर नहीं होगी, बल्कि मस्जिद की छतों पर अदा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details