मेरठ:जनपद के इंचौली थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक घर में पहुंचकर पहले दरवाजा खुलवाया और उसके बाद दरवाजा खोलने वाले शख्स की हत्या कर दी. मृतक का भाई यूपी पुलिस में सिपाही बताया जा रहा है. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
दरअसल, घटना मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव की है, जहां कार सवार बदमाशों ने एक घर का दरवाजा खटखटाया और फिर दरवाजा खोलने वाले मेघराज पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि हत्या की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है