उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले घर की बजाई कुंडी और फिर दरवाजा खुलते ही ले ली सिपाही के भाई की जान - murder of soldier brother

मेरठ में बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिपाही के भाई की जान
सिपाही के भाई की जान

By

Published : Dec 8, 2022, 10:18 AM IST

मेरठ:जनपद के इंचौली थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक घर में पहुंचकर पहले दरवाजा खुलवाया और उसके बाद दरवाजा खोलने वाले शख्स की हत्या कर दी. मृतक का भाई यूपी पुलिस में सिपाही बताया जा रहा है. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

दरअसल, घटना मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव की है, जहां कार सवार बदमाशों ने एक घर का दरवाजा खटखटाया और फिर दरवाजा खोलने वाले मेघराज पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि हत्या की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है

जानकारी के मुताबिक, 7 साल पूर्व गांव में गुड्डन नाम के एक युवक का मर्डर हुआ था. उस हत्या के आरोप में बीते दिन मारे गए मेघराज का छोटा भाई आनंद वर्तमान में जेल में बंद है. जबकि सबसे बड़ा भाई मदन यूपी पुलिस में सिपाही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें-एकेटीयू की टेक्निकल लिटरेरी और मैनेजमेंट फेस्ट 9 व 10 को, प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details