मेरठःजिलेमें एक महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी (wife killed her husband). हत्या के बाद महिला ने चुपचाप लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस दौरान जब घरवालों ने महिला से पूछा कि उसके पति की मौत कैसे हुई तो टालमटोल करने लगी. बाद में सख्ती से पूछताछ पर महिला ने बताया कि उसने अपने पति का गला घोंटकर हत्या कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
थाना भावनपुर के गांव किनानगर के अनिल पुत्र करण सिंह की सोमवार रात अचानक मौत हो गई. सुबह अनिल की पत्नी पूनम ने बिना किसी को बताए उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन किसी को समझ नहीं आया कि अचानक अनिल की मौत कैसे हो गई. वहीं, जब परिजनों ने अमहेड़ा में रहने वाले भांजे राहुल से पूछताछ की तो उसने बताया कि अनिल की पत्नी पूनम से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था, यह बात उसको पता चल गई थी. इसी के चलते दोनों ने मिलकर अनिल को मार दिया.