मेरठ :जिले के खरखौदा इलाके के जमुना नगर में रविवार की सुबह बाेरे में एक महिला का शव मिला. महिला की गला दबाकर हत्या करने की आशंका है. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड काे भी बुला लिया गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए ताे उसमें एक युवक बाेरा लेकर टहलता हुआ नजर आया. बाेरे में उसने महिला की लाश रख रखी थी. हत्या क्याें और किसने की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं पाे पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह लाेगाें ने सूचना दी कि खरखौदा इलाके के जमुना नगर में बाेरे में एक महिला की लाश पड़ी हुई है. लाेगाें ने बताया कि सुबह काेई यह बाेरा फेंक गया. उन्हाेंने बाेरे काे खाेलकर देखा ताे उसमें लाश पड़ी हुई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड काे भी बुला लिया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. प्राथमिक जांच में गला दबाकर महिला की हत्या करने की बात सामने आई.