मेरठ: मासूम को टॉफी का लालच देकर किया दुष्कर्म करने का प्रयास, शोर मचाने पर की हत्या - मेरठ में दुष्कर्म करने में नाकामयाब होने पर युवक ने मासूम को मारा
जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी.
2019-06-08 14:04:23
साक्ष्य मिटाने के लिए चादर की गठरी में बांधकर नाले में फेंका
मेरठ: जिले में 9 वर्षीय मासूम को टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मासूम के शोर मचाने पर गला दबाकर हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए चादर की गठरी में बांधकर माधवपुरम के नाले में फेंका. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला मेरठ के थाना क्षेत्र खरखौदा का है, जहां एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ आरोपी ने टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म करने की कोशिश की.
- बच्ची ने विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर डाली.
- हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मासूम के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर एक चादर की गठरी में बांधकर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम की एक नाले में फेक दिया.
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंतराल में ही आरोपी को दिल्ली की मिन्टो रोड स्थित कमला नगर मार्केट से गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है और वह पहले भी हत्या के अपराध में तिहाड़ जेल जा चुका है.
Last Updated : Jun 8, 2019, 3:19 PM IST
TAGGED:
murder a nine year old girl