मेरठ:बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर भाजपा को प्रोपेगेंडा करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि एक समुदाय को निशाना बनाकर सरकार ने धारा 370 हटा दी. कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से कश्मीर के रहने वाले एक बड़े तबके को फायदा होगा, इसीलिए बसपा ने भाजपा के इस कार्य का समर्थन किया है. वहीं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान द्वारा महिलाओं के अपमान के मामले पर भी मुनकाद अली ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा.
मेरठ: बसपा नेता मुनकाद अली का बयान, कहा- धारा 370 हटाने पर भाजपा ने प्रोपेगंडा किया - meerut news
बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर भाजपा को प्रोपेगेंडा करने वाला बताया. इसके अलावा आजम पर कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार को जमकर कोसा.
'धारा 370 हटाने पर भाजपा ने प्रोपेगंडा किया'
बसपा प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने कही ये बातें
- कश्मीर से धारा 370 हटाने पर भाजपा ने प्रोपेगंडा किया.
- एक समुदाय को निशाना बनाकर धारा 370 हटाई.
- धारा 370 हटने से बड़ी तादात में लोगों को फायदा है, इसलिए बसपा ने इसका समर्थन किया.
आजम पर कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार को कोसा
- महिलाओं के अपमान पर माफी मांगने के बाद मुद्दा खत्म होना चाहिए था.
- प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.
- वाहवाही लूटने के लिए प्रदेश भर में झूठ एनकाउंटर हुए.