मेरठ:त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगेराम त्यागी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने मेरठ में 90 वार्ड में से एक पर भी त्यागी समाज के किसी शख्स को टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब त्यागी समाज बीजेपी के विरोध में वोट करेगा. भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा त्यागी समाज को बंधुआ मजदूर समझती है.
मेरठ में कुल 90 वार्ड हैं. लेकिन, भाजपा ने त्यागी समाज के किसी भी व्यक्ति को कहीं भी प्रत्याशी नहीं बनाया. इसको लेकर सोमवार को त्यागी समाज का गुस्सा फूट गया. त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसी भी वार्ड पर त्यागी समाज को टिकट न मिलने से समाज बुरी तरह नाराज है. उन्होंने कहा कि भाजपा को खतौली वाला टाइम याद दिलाने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जिस तरह खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा की करारी हार हुई थी, अब फिर एक बार वही मेरठ में भी होगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जैसा खतौली में हुआ, वैसा ही इस बार निकाय चुनाव में करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि पूरा त्यागी समाज एकजुट होगा और त्यागी समाज की ताकत का एहसास बीजेपी को कराया जाएगा. सोमवार को त्यागी समाज की बैठक में मांगेराम त्यागी ने कहा कि भाजपा ने त्यागी समाज के साथ धोखा और चालाकी की है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में मेरठ, गाजियाबाद में भाजपा के विरोध में त्यागी समाज मतदान करेगा. मांगेराम त्यागी ने कहा कि मेरठ हो या गाजियाबाद रात 9 बजे तक कैंडिडेट की लिस्ट घोषित की गई. ऐसा इसलिए हुआ, ताकि कोई भी निर्दलीय चुनाव लड़ने लायक न बचे.