उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: तीन जगह गरजा नगर-निगम का बुल्डोजर, अवैध कब्जों पर हुई कार्रवाई

यूपी के मेरठ जिले में नगर-निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा होनें की सूचना के बाद नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निगम की जमीन को कब्जा मुक्त करानें के आदेश दिए. जिसके बाद निगम की टीम ने तीन जगहों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

अवैध निर्माण को गिरता नगर निगम का बुल्डोजर
अवैध निर्माण को गिरता नगर निगम का बुल्डोजर

By

Published : Aug 26, 2020, 9:54 PM IST

मेरठ:नगर-निगम के वार्ड-38 में खड़ौली गांव में निगम की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था. सोमवार को निगम के पटवारी राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया. बताया जा रहा है कि यह निर्माण दुलीचंद यादव का था, जो सपा के नेता हैं. जब दुलीचंद यादव से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा.

नंगला-ताशी पहुंची टीम

यहां से निगम की टीम नंगला-ताशी पहुंची और यहां पर अवैध रूप से खोदी गई नींव को वापस भरा गया. बताया जा रहा है कि कुछ लोग निगम की जगह पर कब्जा करने की तैयारी कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने नींव भी खुदवा दी थी.

कंकर खेड़ा में चला बुल्डोजर

इसके बाद नगर-निगम की टीम कंकर खेड़ा स्थित कैलाशी अस्पताल के पास पहुंची, यहां पर डिफैंस इंक्लेव के गेट को घ्वस्त कर दिया गया. इस गेट को भी काॅलोनी वासियों द्वारा अवैध रूप से लगाया गया था ऐसा बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details