उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता अयोध्या की रामलीला में बनेंगे कुंभकरण - ayodhya ramleela news

यूपी के अयोध्या में होने वाली रामलीला में इस बार मेरठ के जाने-माने लोग हिस्सा लेंगे. रामलीला में मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता कुंभकरण की भूमिका निभाएंगे. वहीं उनका बेटा शत्रुघ्न की भूमिका में नजर आएगा.

etv bharat
जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता व पुत्र.

By

Published : Oct 9, 2020, 10:19 PM IST

मेरठ: अयोध्या में होने वाली रामलीला में मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता मुखिया गुर्जर कुंभकरण की भूमिका निभाने वाले हैं. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का बेटा परविंदर शत्रुघ्न की भूमिका में नजर आएगा. यह जानकारी शुक्रवार को रामलीला कराने वाली संस्था मेरी मां फांडेशन की ओर से पत्रकार वार्ता में दी गई.

जिला पंचायत के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अयोध्या में रामलीला करने वाली संस्था मेरी मां फाउंडेशन के निदेशक और चेयरमैन ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि रामलीला में जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह के पिता मुखिया गुर्जर कुंभकरण की भूमिका निभाएंगे. वहीं उनके पुत्र परविंदर सिंह शत्रुघ्न की भूमिका में दिखेंगे.

रामलीला के निर्देशक प्रवेश कुमार ने मीडिया को बताया कि अयोध्या में होने वाली यह रामलीला पूरी तरह हाईटेक होगी. इसका प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा. रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले सोनू डागर और सीता की भूमिका निभाने वाली कविता जोशी भी पत्रकार वार्ता में मौजूद रहीं.

रामलीला आयोजन कमेटी के चैयरमेन वीपी टंडन ने बताया कि रामलीला 17 तारीख से 25 अक्टूबर तक चलेगी. इस रामलीला का प्रसारण टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर लाइव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details