उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने संसद में मेरठ के लिए मांगा स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर - मेरठ के लिए मांगा स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. मंगलवार को मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत मेरठ में स्पोर्टस प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं इंजरी सेंटर बनाये जाने की मांग की ( Sports Injury Center for Meerut) . उन्होंने कहा कि मेरठ ने देश को प्रादेशिक, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं, ऐसे में यहां एक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर के निर्माण की आवश्यकता है.

Etv Bharat
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

By

Published : Dec 21, 2022, 3:43 PM IST

मेरठ :हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत मेरठ में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाए जाने की मांग की . सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों में मेरठ ने प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी दिए हैं. यहां पर तीन उच्च श्रेणी के स्टेडियम हैं, जिनमें इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. खिलाड़ियों को खेलते समय चोटिल होने से उन्हें तत्काल एवं उचित चिकित्सा उपलब्ध कराना बड़ी समस्या है. इलाज के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है. इस कारण कई खिलाड़ियों का तो कैरियर ही इसके कारण खतरे में पड़ जाता है.

सांसद ने अपनी मांग के समर्थन में कहा कि लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का निर्माण कराने से खिलाड़ियों के समस्या का समाधान किया जा सकता है. मेरठ में इसके लिए स्थान भी उपलब्ध है. प्रदेश सरकार ने मेरठ में एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का भी निर्णय लिया है. ऐसे में स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट स्थापित करने का लाभ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और स्टेडियमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों, पुलिस तथा फ़ौज की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को हो सकता है.सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (Dedicated Sports Injury Centre) बनवा दिया जाए.

पढ़ें : खतौली उपचुनाव के बाद बसपा मुश्किल में, दलित वोटरों में बढ़ा चंद्रशेखर आजाद का कद

ABOUT THE AUTHOR

...view details