मेरठ:गंगानगर की एक सोसाइटी में रहने वाले क्षितिज (Mountaineer Kshitij Sharma) ने एक नया कीर्तिमान रचा है. क्षितिज ने लद्दाख में करीब 5600 मीटर की ऊंचाई पर गिटार बजाने और 5950 मीटर की ऊंचाई पर योगाभ्यास करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में नाम दर्ज कराया है. वहीं, 22 साल के क्षितिज ने करीब 5600 मीटर की ऊंचाई पर वाद्य यंंत्र बजाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.
मेरठ के गंगानगर की एक सोसाइटी में रहने वाले क्षितिज गुरुग्राम से एविएशन में एमबीए कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान क्षितिज ने बताया कि जो लक्ष्य उन्होंने खुद के लिए चुना था, वो चुनौतियों से भरा हुआ था. हालांकि उन्होंने इन चुनौतियों से हार नहीं मानी और परेशानियों का सामना करते हुए उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली. क्षितिज ने बताया कि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. एक बार उनके सिर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी जिससे हेलमेट भी टूट गया था. इस हादसे में वे बुरी तरह से झुलस गए थे. वे कई घंटे तक बेहोश रहे थे.