मेरठ:जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर जिस्मफरोशी का धंधा कराने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार वह किसी तरह अपनी मां के चंगुल से भागकर एसएसपी के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
शर्मनाक: नाबालिग बेटी ने मां पर लगाया जिस्मफरोशी का धंधा कराने का आरोप - accused of pushing daughter into prostitution business
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामना आया है. यहां अपनी मां पर ही एक बेटी ने जिस्मफरोशी का धंधा कराने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मामले की जानकारी देते एसपी देहात अविनाश पांडेय.
क्या है पूरा मामला
- एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी मां उसे नशीली गोलियां देकर जिस्मफरोशी का धंधा कराती थी.
- जब नाबालिग ऐसा करने से इंकार करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी और घर में कैद कर रखा जाता था.
- नाबालिग के अनुसार, वह दो-तीन दिन से भूखी प्यासी जिले के कमिश्नरी पार्क में ही सो रही थी.
- एसएसपी नितिन तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.
- पूरा मामला मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के भागीरथी कुंज का बताया जा रहा है.
इस मामले में महिला थाने को निर्देशित कर दिया गया है. जो भी बातें निकलकर सामने आएंगी, उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात, मेरठ