मेरठः कहते हैं कि किसी भी रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर टिकी होती है. जिस रिश्ते में भरोसा नहीं होता वो रिश्ता बेमानी हो जाता है. एक ऐसा ही मामला जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल से सामने आया है. जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला और उसकी बेटी को उसके साथ रहने वाले प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया और उनके शवों को घर में ही दफना दिया. पुलिस ने घर के अंदर से दोनों शवों को बरामद कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी देते पुलिस अधिकारी. 2010 में सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
गाजियाबाद की रहने वाली प्रिया की शादी 12 साल पहले मोदीनगर क्षेत्र के राजीव से हुई थी. शादी के 2 साल के बाद प्रिया का तलाक हो गया और 2010 में वो मोदीनगर में अपनी 1 साल की मासूम बेटी के साथ रहने लगी. जहां उसने ब्यूटी पार्लर खोला. प्रिया की सोशल मीडिया के जरिए अमित नाम के लड़के से दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी बीच अमित ने शादी का झांसा देकर प्रिया को मेरठ बुला लिया और यहां पर वो उसके साथ कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने लगे.
महिला ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का मुकदमा
इसी बीच प्रिया को पता लगा कि जिस युवक अमित के साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है. उसका असली में शमशाद है और वह शादीशुदा है. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. प्रिया ने 2018 में खरखौदा थाना में अमित उर्फ शमशाद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. इसी बीच अमित उर्फ शमशाद ने प्रिया को शादी के लिए राजी कर लिया और शादी के बदले प्रिया ने अमित उर्फ शमशाद के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उसके पक्ष में गवाही दे दी. जिसके बाद प्रिया और उसकी बेटी अमित के साथ उसके परतापुर क्षेत्र के भूडबराल स्थित मकान में रहने लगीं.
घर में दफनाया शवों को
प्रिया अपनी बेटी के साथ अचानक गायब हो गई जिस पर उसकी एक महिला दोस्त ने थाना परतापुर में प्रिया और उसकी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई और दोनों की गुमशुदगी का शक तथाकथित पति और प्रेमी शमशाद पर जताया. पुलिस ने तफ्तीश की तो पता लगा कि महिला के तथाकथित पति ने प्रिया और उसकी बेटी की हत्या कर शव को अपने ही मकान के एक कमरे में दबा दिया है. पुलिस ने जब आरोपी के घर के कमरे की खुदाई की गई तो कमरे से प्रिया और उसकी बेटी के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बरामद दोनों शव के डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए. साथ ही आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए दबिश दे रही है.