उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गिरीश चंद्र यादव बोले, चर्चा में रहने के लिए उलूल-जुलूल बातें करते हैं अखिलेश - अखिलेश यादव करते हैं उलूल जुलूल बात

मेरठ पहुंचे खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि चर्चा में रहने के लिए अखिलेश यादव उलूल-जुलूल बाते करते हैं. उनके पास अब कुछ बचा नहीं है.

Etv Bharat
राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव

By

Published : Sep 15, 2022, 2:01 PM IST

मेरठ: खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कई बार चुनाव हार चुके हैं. यूपी की जनता अब उन पर विश्वास नहीं करती है. चर्चा में बने रहने के लिए उलूल-जुलूल बाते करते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी ही विकास कर सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधीजी से करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी की तरह ही पीएम मोदी का नाम भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. राज्य गिरीश चंद्र यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में और क्या कुछ कहा? पेश है बातचीत के कुछ प्रमुख अंश.

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव गुरुवार को मेरठ पहुंचे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश सरकार की तरफ से खेल और खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद से ही लगातार युवाओं को खेलों से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा बहुत है. खिलाड़ियों को अवसर मिलना चाहिए और प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. जितनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा होगी, उतनी ही ज्यादा प्रतिभाएं निखरेंगी. इसके लिए सरकार काम कर रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव
राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के पदक विजेताओं के लिए अन्य सरकारों ने कोई काम नहीं किया. उन्हें नौकरियां नहीं दी गई. जबकि अन्य कई राज्यों में खिलाड़ियों को नौकरियां दी जाती रही हैं. योगी सरकार फिलहाल इस पर ध्यान दे रही है. जो भी ओलंपिक, पैराओलंपिक पदक विजेता हैं. सरकार ने सभी को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है. कैबिनेट में उसकी मंजूरी हो गयी है. उन्होंने बताया 1981 में जब से युवा कल्याण विभाग डेवलप हुआ, ग्रामीण अंचलों के लिए प्रदेश में कुल 80 स्टेडियम बने थे. जबकि 2017 के बाद से अब तक 41 स्टेडियम बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-AU की फीस बढ़ोतरी को सांसद वरुण गांधी ने बताया दुखद, बोले- छात्रों के सपनों पर प्रहार क्यों

मदरसों के सर्वे को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है. हम तो चाहते हैं कि मदरसों से आईएएस , आइपीएस और पीसीएस बनें. यही हमारी भावना है. राज्य मंत्री ने कहा कि आगामी समय में होने वाले निकाय चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा हमेशा तैयार रहती है.

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के पास अब कुछ बचा नहीं है. पहले बुआ और बबुआ का गठबंधन फिर पश्चिम बंगाल की दीदी ने हुंकार भरी. मोदी को रोकने के लिए देश भर में अलग-अलग पार्टी से लोग इकट्ठा हुए. लेकिन सफल नहीं हो सके. अखिलेश यादव की पत्नी बुआ-बबुआ के गठबंधन के बाद बी कन्नौज से चुनाव हार गईं. जनता अब जाति, धर्म या मजहब के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के आधार पर वोट देती है. राज्य मंत्री ने कहा कि अब अखिलेश यादव चर्चा में बने रहने के लिए उलूल-जुलूल बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जिस तरह गांधी जी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. वैसे ही देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखा जाएगा.

यह भी पढ़ें-स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला में सीएम योगी देंगे विकास के मूलमंत्र

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details