उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस महकमे में कोरोना की दस्तक, एसपी सिटी समेत 90 से ज्यादा पॉजिटिव - मेरठ में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

मेरठ में पंचायत चुनाव की ड्यूटी से वापस आए 90 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर समेत कई पुलिसकर्मी दोबारा संक्रमण की चपेट में आ गए.

मेरठ एसपी सिटी समेत 90 से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव.
मेरठ एसपी सिटी समेत 90 से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव.

By

Published : May 4, 2021, 2:19 PM IST

मेरठ: जिले में बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. मेरठ एसपी सिटी और सीओ समेत 90 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. सोमवार देर रात कई थाना प्रभारियों एवं सिपाहियों समेत 751 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सेामवार को 1901 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया, जबकि 5027 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. जिले भर में कुल 12991 मरीज कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं.

चुनाव ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी पॉजिटिव

एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह समेत 90 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ज्यादातर पुलिसकर्मियों को पंचायत चुनाव में ड्यूटी से लौटने पर संक्रमण के लक्षण दिखे. पुलिस अधिकारी समेत तमाम पुलिसकर्मी पंचायत चुनाव में शांति-व्यववस्था बनाने में लगे हुए थे. चुनाव ड्यूटी के बाद जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. एक साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण मिलने से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में मंगलवार सुबह आए कोरोना के 9020 नए मामले

एसपी सिटी दोबाराहुए संक्रमित

जानकारी के मुताबिक कई पुलिसकर्मी दोबारा कोरोना की चपेट में आए हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर और थाना परीक्षितगढ़ के एसओ आनंद मिश्र पिछले साल भी कोरोना संक्रमित हुए थे. दमकल विभाग के सीओ संतोष कुमार राय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन खुद ही घर पर आइसोलेट हो गए हैं. आईजी प्रवीण कुमार के पेशकार तेज सिंह यादव, फायरमैन संजीव कुमार और थाना रोहटा के एसओ उपेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि एक सप्ताह पहले दारोगा कामिल की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.

रोके गए थानों के काम

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों पर ड्यूटी का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद थानों के काम प्रभावित हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से थाने के सभी काम रोक दिए गए हैं. सभी मामलों की विवेचना भी लंबित चल रही है. थाने में फरियादियों की आवाजाही भी नाम मात्र की रह गई है.

इसे भी पढ़ें-देश में कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस

24 घण्टे में 751 आए पॉजिटिव

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि सोमवार की रात आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 751 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जबकि 15 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details