मेरठ: जिले में बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. मेरठ एसपी सिटी और सीओ समेत 90 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. सोमवार देर रात कई थाना प्रभारियों एवं सिपाहियों समेत 751 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सेामवार को 1901 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया, जबकि 5027 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. जिले भर में कुल 12991 मरीज कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं.
चुनाव ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी पॉजिटिव
एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह समेत 90 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ज्यादातर पुलिसकर्मियों को पंचायत चुनाव में ड्यूटी से लौटने पर संक्रमण के लक्षण दिखे. पुलिस अधिकारी समेत तमाम पुलिसकर्मी पंचायत चुनाव में शांति-व्यववस्था बनाने में लगे हुए थे. चुनाव ड्यूटी के बाद जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. एक साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण मिलने से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में मंगलवार सुबह आए कोरोना के 9020 नए मामले
एसपी सिटी दोबाराहुए संक्रमित