मेरठः मेडिकल अस्पताल में बंदरों द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए इकट्ठा ब्लड सैंपल छीन लेने का मामला सामने आया है. बंदरों द्वारा छीने गए सैंपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है कि कहीं बंदर संक्रमण का शिकार होकर बीमारी न फैला दे. वहीं वायरल वीडियो पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि बंदरों द्वारा ब्लड सैंपल छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वह कोरोना का सैंपल नहीं बल्कि रूटीन चेकअप का सैंपल था.
बंदरों ने छीने कोराना संक्रमण के सैंपल, वीडियो वायरल - corona monkey in meerut
यूपी के मेरठ जिले में बंदरों द्वारा कोरोना सैंपल को छीनकर खाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है कि कहीं बंदर संक्रमण का शिकार होकर बीमारी न फैला दे. वहीं मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा है कि बंदरों ने जो सैंपल छीना है वह कोरोना सैंपल नहीं बल्कि रूटीन चेकअप का सैंपल था.
मेडिकल कॉलेज में है बंदरों का आतंक
दरअसल मेडिकल कॉलेज में बंदरों का आंतक रहता है. आए दिन मरीजों के तीमारदारों से सामान छीनने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. नया मामला बंदरों द्वारा जांच के लिए लेकर जा रहे ब्लड सैंपल छीनने का मामला सामने आया है. बंदरों द्वारा ब्लड सैंपल छीनकर ले जाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में बंदर पेड़ पर बैठकर सैंपल और ग्लव्स खा रहा है. बताया जा रहा है कि ये ब्लड सैंपल कोरोना संक्रमित मरीज के थे, जिन्हें वार्ड ब्वाय लैब में लेकर जा रहा था.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने कहा
इस संबंध में मेडिकल के प्राचार्य डॉ. एस के गर्ग का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने इस संबंध में पूछताछ कराई है. पता चला है कि जो सैंपल बंदर छीनकर भागा है, वह कोरोना जांच के सैंपल नहीं थे. वह कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज के ब्लड सैंपल थे, जिनसे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. मरीज के दूसरे सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे. ऐसी कोई घटना दोबारा न हो, इसलिए सैंपल कड़ी सुरक्षा के साथ लेकर जाने के लिए निर्देशित किया गया है.