मेरठ: मामला जनपद के थाना मुंडाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स ने फेसबुक पर फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर हापुड़ की रहने वाली एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
मेरठ: प्रेमजाल में फंसाकर युवती के साथ दुष्कर्म - मेरठ पुलिस समाचार
उत्तर प्रदेश के मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के एक युवक ने फेसबुक पर फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी युवक लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था और जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. जब पीड़ित युवती ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई तो पीड़िता के पिता ने थाना मुंडाली पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मुंडाली थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए युवक को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है.