उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म, गर्भवती होने पर की शिकायत - छात्रा ने की दुष्कर्म की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक छात्रा ने शादी का झासा देकर एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कंकरखेड़ा थाना में तहरीर दी है. वहीं पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्रा के साथ दुष्कर्म
छात्रा के साथ दुष्कर्म

By

Published : Dec 2, 2020, 11:21 AM IST

मेरठ: जिले में बुलंदशहर की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक युवक ने छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित छात्रा वह तीन माह की गर्भवती है. पीड़िता ने मंगलवार को कंकरखेड़ा थाना में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़िता का कहना है कि युवक ने शादी करने की बात कहकर 4 माह से कई बार अपना हमबिस्तर बनाया. छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि तीन साल पहले स्कूल जाते वक्त नया गांव के रहने वाले कमल से उसकी दोस्ती हुई थी. बाद में सोनू ने उससे शादी की बात कही, लेकिन छात्रा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद ही शादी करने को कहा. करीब एक साल पहले सोनू बुलंदशहर से आकर मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके की सैनिक विहार कॉलोनी में रहने लगा.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि 3 सितंबर 2020 को आरोपी उससे मिलने बुलंदशहर गया हुआ था. इसी दौरान उसने छात्रा के साथ संबंध बनाए. इसका विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने की भी बात कही. सोनू ने पीड़िता को शादी पक्की करने के बहाने परिजनों से मिलाने की बात कह कर 14 सितंबर को फिर कंकरखेड़ा के सैनिक विहार कॉलोनी में बुलाया. यहां भी उसने कई बार छात्रा के साथ संबंध बनाए.

तीन महीने की गर्भवती होने के बाद जब छात्रा ने पीड़ित से संपर्क करने की कोशिश की तो आरोपी अपना फोन बंद कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित छात्रा ने बुलंदशहर पुलिस से शिकायत की, जहां से उसे मेरठ में शिकायत करने के लिए कहकर भेज दिया गया. वहीं मंगलवार को थाना कंकरखेड़ा पहुंची छात्रा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छात्रा की तहरीर प्राप्त हुई है. छात्रा ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लियाजाएगा.

-अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details