उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की 11 MLC सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित

यूपी में 11 एमएलसी सीटों पर चुनाव की घोषणा हो गई है. इनमें दो सीटें मेरठ मंडल की भी शामिल हैं. पांच नवंबर को अधिसूचना के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एक दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. इसकी जानकारी मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने दी.

11 MLC सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित
11 MLC सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित

By

Published : Nov 4, 2020, 3:57 PM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक और छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल इस साल 6 मई को खत्म हो गया है. इन रिक्त एमएलसी सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इन रिक्त सीटों के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा. यह जानकारी मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता श्री मेश्राम ने दी.

मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने बताया कि इन रिक्त सीटों पर आगामी 5 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 12 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 17 नवंबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है. एक दिसंबर को मतदान होगा.

3 दिसंबर को होगी मतगणना
कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने बताया कि 3 दिसंबर को मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मेरठ-सहारनपुर मंडल में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा. मंडल में नौ जिलों के अंतर्गत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 113 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 111 एवं वर्तमान स्थिति के अनुसार संभावित संख्या में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया है, जिनमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 2,97,016 एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 30,012 मतदाता वोट करेंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि 12 नवंबर तक नए मतदाता भी वोट बनवाने के लिए अपील कर सकते हैं.

बता दें कि मेरठ-सहारनपुर मंडल में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हेम सिंह पुण्डीर शिक्षक नेता एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ओम प्रकाश शर्मा नेता शिक्षक दल का कार्यकाल पूरा हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details