उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनावः स्नातक के लिए सफेद और शिक्षक के लिए गुलाबी बैलेट पेपर होगा - कतई में होगा एमलसी चुनाव

उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 1 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने गुरुवार को प्रत्याशियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने बताया कि मतदान बैलेट पेपर से होगा. स्नातक के लिए सफेद व शिक्षक के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर होगा.

प्रत्याशियों के साथ बैठक करती आयुक्त अनीता सी मेश्राम
प्रत्याशियों के साथ बैठक करती आयुक्त अनीता सी मेश्राम

By

Published : Nov 20, 2020, 5:50 AM IST

मेरठः उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 1 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने गुरुवार को प्रत्याशियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने बताया कि मतदान बैलेट पेपर से होगा. स्नातक के लिए सफेद व शिक्षक के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर होगा. मतदान के दिन कोरोना पॉजिटिव व कोरोना के संदिग्ध मरीज भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी व्यवस्थाएं करायेंगे.

अंकों में देनी होगी वरीयता
आयुक्त ने बताया कि मतदान में प्रिफेन्शियल (वरीयता) वोटिंग होगी. मतदाता को वरीयता अंकों में देनी होगी, शब्दों में वरीयता मान्य नहीं होगी. आयोग के निर्देशानुसार प्रथम वरीयता न देने पर वोट निरस्त माना जाएगा. कोई भी मतदाता अपने पैन से प्रिफेरेन्स (वरीयता) न दें, इसके लिए बैंगनी रंग का स्कैच पैन उपलब्ध कराया जाएगा. आयुक्त व रोल प्रेक्षक अनीता सी. मेश्राम ने बृहस्पतिवार को आयुक्त सभागार में प्रत्याशियों के साथ बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करें. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन किया जाए.

मतगणना के लिए प्रपोजल भेजा
आयुक्त ने बताया कि मतगणना कताई मिल में कराये जाने के लिए एक प्रपोजल बनाकर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. अनुमति प्राप्त होने के बाद मतगणना कताई मिल में ही करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए मतदाता या उसके समर्थक द्वारा प्रकाशित करायी जाने वाली प्रचार सामग्री में मुद्रक, प्रकाशक का नाम व संख्या होनी चाहिए. इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर संबंधित जिले के जिला निर्वाचन कार्यालय या निर्वाचन के लिए गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) को दें. उन्होंने बताया कि शिक्षक व स्नातक की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगेंगी.

सुबह 8 बजे से होगा मतदान
अपर आयुक्त रजनीश राॅय ने बताया कि मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 नवम्बर की अंतिम सूची अनुसार स्नातक निर्वाचन के लिए 297367 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 32867 मतदाता है. तक निर्वाचन के लिए 113 मतदान केन्द्र व 372 मतदेय स्थल है. शिक्षक निर्वाचन के लिए 111 मतदान केन्द्र व 116 मतदेय स्थल हैं. स्नातक निर्वाचन के लिए 30 प्रत्याशी व शिक्षक निर्वाचन के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि 1 दिसम्बर को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details