उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः अमेरिका में भारत का प्रतिनधित्व करेंगे सोमेंद्र तोमर, सीएम योगी ने दी बधाई - चार लोग भारत से जा रहे अमेरिका

मेरठ दक्षिण के विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए शुक्रवार को अमेरिका जाएंगे. सोमेंद्र तोमर अमेरिका में इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

mla somendra tomar in meerut

By

Published : Sep 26, 2019, 6:44 PM IST

मेरठः दक्षिण के विधायक सोमेंद्र तोमर इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अमेरिका जा रहे हैं. जिसके चलते गुरूवार को तोमर के घर पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमेंद्र तोमर को बधाई दी है.

अमेरिका में भारत का प्रतिनधित्व करेंगे विधायक सोमेंद्र तोमर.

चार लोग भारत से जा रहे अमेरिका
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से मात्र सोमेंद्र तोमर को ही अमेरिका जाने का मौका मिला है. उनके साथ हिमाचल प्रदेश से विधायक सुरेंद्र सॉरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव श्री निवास एवं दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार संतोष ठाकुर को प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया गया है. तोमर ने कहा कि मेरठ की जनता के आशीर्वाद से मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिका जाने का मौका मिला है. यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है.

अमेरिका में हो रहे विकास का लेंगे प्रशिक्षण
इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम के तहत वह अमेरिका के कई शहरों का दौरा करेंगे, इस दौरान वह स्थानीय राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी मुलाकात एवं बैठक करेंगे. मेरठ की विशेषताओं और यहां के उद्योग को लेकर खास चर्चा भी की जा सकती है. इसके अलावा अमेरिका में हो रहे विकास की सोमेंद्र तोमर प्रशिक्षण लेंगे और अमेरिका में रह रहे, विभिन्न जातियों में अनेकता में एकता की बात को देखेंगे.

लोग दे रहें बधाई
सोमेंद्र तोमर लगभग एक माह तक अमेरिका में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिसके चलते आज सोमेंद्र तोमर के घर पर भी बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा. जिसके बाद सोमेंद्र तोमर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. आपको बता दें कि तोमर युवा विधायक पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details