उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर बोले- कंटेनमेंट जोन से बाहर के व्यापारियों को मिल सकती है राहत - meerut businessman

मेरठ जिले के विधायक सोमेंद्र तोमर ने पत्रकारवार्ता में कहा कि कंटेनमेंट जोन से बाहर के व्यापारियों को अब बड़ी राहत मिल सकती है. इसके लिए जिलाधिकारी से बातचीत हो गई है.

विधायक सोमेंद्र तोमर.
विधायक सोमेंद्र तोमर.

By

Published : Jun 5, 2020, 3:25 PM IST

मेरठ: मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, लेकिन बात अगर छोटे और मध्यम व्यापारियों की करें तो लंबे समय से बाजार बंद होने के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते अब व्यापारियों के साथ भाजपाई भी जिला प्रशासन को लगातार सुझाव देकर व्यवस्थित ढंग से बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं.

हालत बिगड़े तो 48 घंटे का लगेगा सुपर लॉकडाउन
मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक सोमेंद्र तोमर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर के व्यापारियों को अब बड़ी राहत मिल सकती है. कंटेनमेंट जोन से बाहर के बाजार खोलने को लेकर डीएम से वार्ता भी सफल हो गई है. जल्द ही मेरठ प्रशासन इसको लेकर एक बड़ा फैसला कर सकता है. हालांकि भाजपाइयों ने यह आश्वासन भी दिया कि अगर बाजार खुलने पर हालत बिगड़े तो 48 घंटे का सुपर लॉक डाउन लगा दिया जाएगा. वहीं व्यापारियों से भी अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाजार व्यवस्थित ढंग से खोलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details