उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की बात, कहा- कर्फ्यू लगाने की जरूरत - सोमेंद्र तोमर ने जनता कर्फ्यू की मांग की

मेरठ जिले में बीजेपी विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने सीएम योगी से फोन के जरिए बात की. इस दौरान जिले की स्थिति को देखते हुए विधायक ने सीएम से कर्फ्यू लगाने की मांग की.

मेरठ विधायक  सोमेंद्र  तोमर.
मेरठ में कर्फ्यू लगाने की जरूरत

By

Published : May 6, 2020, 11:04 PM IST

मेरठ: जिले की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बुधवार को सीएम योगी से फोन पर वार्ता की. भाजपा विधायक ने सीएम से मांग की कि जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते क्रम को देखते हुए कर्फ्यू लगा देना चाहिए.

लॉकडाउन का नहीं हो रहा सख्ती से पालन
विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने सीएम योगी से बताया कि मेरठ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. यहां रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मरीजों को उपचार के लिए रखा गया, लेकिन वहां पर इलाज ठीक से न होने की शिकायत सामने आ रही है. विधायक ने बताया कि जिले की स्थिति को देखते हुए उन्होंने सीएम से जनता कर्फ्यू लगाने की मांग की है.

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
विधायक ने बताया कि सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लॉकडाउन का मतलब ही कर्फ्यू है. लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन कराने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखने के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को कहा गया है. मेरठ और आगरा में निगरानी के लिए अलग से ​अधिकारियों की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details