उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरधना विधायक संगीत सोम ने मेरठ पुलिस की खोली पोल, सीएम को लिखा पत्र

सरधना विधायक संगीत सोम ने सीएम और डीजीपी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने एक लाख के इनामी आरोपी भूपेंद्र बाफर को पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आरोप लगाया है. वहीं विधायक के इस पत्र के बाद पुलिस ने भूपेंद्र बाफर की सुरक्षा पर जांच बैठा दी है.

By

Published : Jul 16, 2019, 12:03 PM IST

जानकारी देते विधायक संगीत सोम.

मेरठ:एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर काम करने में जुटी है, वहीं प्रदेश की पुलिस आपराधियों को ही सुरक्षा मुहैया कराने में जुटी है. एक लाख के इनामी बदमाश भूपेंद्र बाफर को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर सरधना विधायक संगीत सोम ने सीएम और डीजीपी को पत्र लिखा है. विधायक संगीत सोम ने पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते विधायक संगीत सोम.

क्या है मामला

  • सरधना विधायक संगीत सोम ने एक पत्र लिखकर मेरठ पुलिस पर कई सवाल खड़े किए हैं.
  • संगीत सोम के अनुसार, पुलिस और बदमाशों के बीच गठजोड़ की वजह से आरोपी भूपेंद्र बाफर को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.
  • एक लाख के इनामी आरोपी भूपेंद्र बाफर पर दर्जनों मामलों में मुकदमा दर्ज है.
  • भूपेंद्र ने मुजफ्फनगर जेल में कैद आरोपी रोहित सांडू को छुड़वाया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी गई.
  • फिलहाल मेरठ पुलिस ने भूपेंद्र बाफर की सुरक्षा पर जांच बैठा दी है.
  • विधायक संगीत सोम ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details