मेरठ : बिजली विभाग के पश्चिमांचल ऊर्जा केंद्र पर बुधवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा. सरधना विधायक अतुल प्रधान ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर हमला बाेला. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग अधिकारी दिवाली के गिफ्ट बटोर रहे हैं, लेकिन आम आदमी की समस्याओं को सुनने का उनके पास समय नहीं है. कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा.
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे महापंचायत
विधायक अतुल प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो महापंचायत का ऐलान किया जाएगा. कहा कि बुनकरों के बिल में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. स्मार्ट मीटर के नाम पर अवैध ऊगाही की जा रही है.किसान हाल बेहाल है. लेकिन विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेग रही है. दुसरे दिन धरने को शहर विधायक रफीक अंसारी, भाकियू चढुनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार चढुनी, जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, बुदुं खां अंसारी, जिला पंचायत सदस्य विपिन भडाना, विजय राठी, किसान नेता मोनू पवार, समाजसेवी गोरियांक कोहला,विकास प्रधान आदि ने संबोधित किया.