उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता डॉगी को खोजने लंदन से मेरठ पहुंची युवती, पता बताने वाले को 15 हजार इनाम - Meerut London dog missing

मेरठ से एक डॉगी के लापता होने की अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जहां रहस्यमयी परिस्थिति में गायब हुए डॉगी की तलाश में उसके मालिक ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. यहां तक डॉगी की तलाश में उसकी मालकिन बकायदा छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ आ पहुंची है.

गुमशुदा डॉगी.
गुमशुदा डॉगी.

By

Published : Oct 7, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 8:09 PM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जहां रहस्यमयी परिस्थिति में गायब हुए डॉगी की तलाश में उसके मालिक बेहद परेशान हैं. इतना ही नहीं डॉगी को खोजकर लाने वाले को 15 हजार रुपये बतौर इनाम देने की भी घोषणा की गई है. डॉगी को गोद लेकर पालने वाली मेघा तो लंदन में नौकरी करती हैं, लेकिन जब उन्हें डॉगी के गायब होने की सूचना मिली तो वह एक सप्ताह की छुट्टी लेकर उसे खोजने इंडिया आ गई, लेकिन अभी तक डॉगी का पता नहीं चल सका है.

जानकारी देती डॉगी की मालकिन.

बताया जा रहा है कि बीते 24 सितंबर को अगस्त नाम का डॉगी अचानक गायब हो गया. तभी से उसके परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं. डॉगी के घर का नाम अगस्त है जो कि करीब 8 वर्ष का है. उसे बच्चे की तरह पालने वाले परिवार के लोगों के द्वारा अब तक लगातार उसे खोजने के लिए खूब कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक अगस्त (डॉगी) का पता नहीं चल सका है. आलम ये है कि परिवार ने पालतू डॉगी अगस्त को ढूंढ कर लाने वाले को 15 हजार रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है.

दरअसल, मेरठ शहर के जिमखाना मैदान इलाके की मिश्रा दंपति अपने डॉगी को खोजने के लिए खूब भागदौड़ कर रहे हैं, लेकिन अगस्त का कहीं पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि डॉगी अगस्त को एनजीओ से उस समय गोद लिया था. जब वह दिल्ली में पढ़ाई करती थी. गौरतलब है कि 3 साल पहले मेघा नौकरी करने लंदन चली गई, तब से डॉगी की देखभाल मेघा की मां और पिता करते हैं, लेकिन जब मेघा को डॉगी के लापता होने की जानकारी मिली तो वह एक सप्ताह की छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ डॉगी को खोजने आ गई.

मेघा की मां प्रेरणा मिश्रा बताती हैं कि उनका पालतू डॉगी अगस्त परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. वे कहती हैं कि पहले उसे खोजकर लाने के लिए 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

मेघा का कहना है कि अगर वो 7 दिन में उसे खोजने में कामयाब नहीं होती हैं तो वो अपनी छुट्टी 7 दिन और बढ़वा सकती हैं. गौरतलब है कि मेघा दीपावली पर छुट्टी लेकर आने वाली थीं, लेकिन डॉगी अगस्त की वजह से उन्हें जल्दी आना पड़ा. अगस्त नाम का डॉगी 8 साल का है मिक्स ब्रीड का डॉगी है और अंतिम बार वह 24 सितंबर की शाम को देखा गया था.

इसे भी पढ़ें-10 करोड़ का कुत्ता कर रहा लोगों को आकर्षित, 25 हजार रुपये महीना होता है खर्च

Last Updated : Oct 7, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details