उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 4 वर्षीय लापता मासूम का जला हुआ शव बरामद - up news

जिले में परतापुर थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम कॉलोनी में बीते मंगलवार को 4 वर्षीय मासूम लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने बीते मंगलवार को थाने में दर्ज कराई थी. जिसके चलते पुलिस ने तालाश शुरू कर दी. मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को मासूम का शव बरामद कर लिया है.

4 वर्षीय लापता मासूम का जला हुआ शव बरामद

By

Published : Apr 26, 2019, 10:31 PM IST

मेरठ में अपराध की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. यह एक क्राइम सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाता जा रहा है. दिन प्रतिदिन एक नया क्राइम सामने आ जाता है. ऐसा ही एक मामला परतापुर थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम कॉलोनी का है जहां शुक्रवार को 4 वर्षीय मासूम का जला हुआ शव खेत में मिला. दरअसल बीते मंगलवार को एक बंगाली लड़के के साथ मासूम पास के चौराहे तक घूमने के लिए गया था. लेकिन वह वापस नहीं आया. जिसके चलते परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीते मंगलवार को थाने में दर्ज कराई थी.

4 वर्षीय लापता मासूम का जला हुआ शव बरामद


चार दिन पहले बेटा एक बंगाली लड़के के साथ चौराहे तक घूमने के लिए गया था. लेकिन वह वापस नहीं आया जिसके चलते उसकी तलाश की और उसकी सिर्फ लाश ही मिल पाई. हमने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी. जिसमें पुलिस ने एक बंगाली लड़के को उठाया था और उससे पुछताछ करके उसे छोड़ दिया.
प्रमोद मृतक के पिता


मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम लगा दी गई है. एक संदिग्ध को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. निर्मम हत्या है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा और उसमें शामिल लोगों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी. हत्या का कारण पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.
अखिलेश नारायण सिंह एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details