उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 21, 2021, 12:12 PM IST

ETV Bharat / state

लूट में विफल बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिले के भावनपुर इलाके में लूट में विफल होने पर बाइक सवार बदमाशों ने पहले व्यापारी से मारपीट की, इसके बाद उसे गोली मारकर फरार हो गए. राहगीरों ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. घटना के बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए.

लूट में विफल बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली
लूट में विफल बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

मेरठ: जिले में रविवार की रात को लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाश व्यापारी की कार में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल सीमेंट व्यापारी को मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों तलाश शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला
जिले के थाना भावनपुर इलाके में सतीश नाम के व्यापारी रोड़ी डस्ट और सीमेंट का कारोबार करते हैं. रविवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर दो बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे. जहां बदमाशों ने अचानक व्यापारी की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. तमंचे की बट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया. व्यापारी से लूटपाट शुरू कर कर दी. बदमाशों की हरकत देख व्यापारी सतीश ने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचा निकालकर उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से व्यापारी घायल हो गया. पैर में गोली लगने से वह वहीं जमीन पर गिर गया.

लूट में विफल बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

घटना से इलाके में फैली सनसनी
इलाके में व्यापारी पर हमले को लेकर सनसनी फैल गई. आनन-फानन में परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और न ही वह बदमाशों को पहचानते हैं, लेकिन अचानक हुए हमले से परिजन भी हैरान हैं. गनीमत ये रही कि बदमाशों के हमले में गोली व्यापारी के पैर में लगी है, जिससे उनकी जान बच गई.

इसे भी पढ़ें-मेरठ की बच्ची को फ्री में लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, इस बीमारी से जूझ रही मासूम

घटना की जांच में जुटी पुलिस
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन इलाके के विजय नगर निवासी सतीश कुमार की थाना भावनपुर इलाके के गांव राली में रेत-बजरी की दुकान है. रविवार रात वह दुकान बंद कर कार से घर जा रहे थे, तभी काली नदी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी. लूट में विफल होने पर व्यापारी को गोली मार दी. पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में आपसी विवाद निकल कर सामने आ रहा है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details